सिरसा के लोगों का प्यार व विश्वास ही मेरी ताकत: गोकुल सेतिया

लोगों | Khabrain Hindustan | Gokul Sethia | सिरसा |

सिरसा। सिरसा की जनता मेरा परिवार है, सिरसा के लोगों का प्यार ही मेरा विश्वास व ताकत है। पिछले 15 सालों से वे राजनीति में जनसेवा करते आ रहे हंै।

सिरसा की जनता ने इस बार ठान लिया है कि ऐसे विधायक का चुनाव करना है, जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करे।

उक्त बातें सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने रात्रि को शहर में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से रू-ब-रू होते हुए कही।

सेतिया ने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहकर भी सिरसा की जनता की सेवा की। पिछले 15 सालों से सिरसा की जनता यहां के विधायक की अनदेखी का दंश झेल रही है।

विधायक बार-बार अपने बयान में कह रहे हंै कि सिरसा के विकास के लिए उन्होंने 800 करोड़ रुपए मंजूर करवाए हंै।

लेकिन सिरसा की जनता ये जानना चाहती है कि वो 800 करोड़ रुपए आपने खर्च कहां किए हंै, इस बात का उनके पास कोई जवाब नहीं है।

पेयजल किल्लत के लिए शहर के अनेक क्षेत्र तरस रहे हंै, सीवरेज व्यवस्था जाम पड़ी है और तो और खस्ताहाल सडक़ों ने लोगों के मर्ज को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

सेतिया ने कहा कि सत्त्तासीन भाजपा सरकार द्वारा भी लगातार सबका साथ सबका विकास के नारे बड़े जोर शोर से दिए जा रहे हंै, लेकिन विकास किसका हुआ है, ये आप सब जानते हंै।

कागजों में काम दिखाकर कुछ नेता लोग खा गए, कुछ कारिंदे और कुछ कार्यालयों में बैठे अधिकारी और बदनाम होती है जनता।

विधायक सोचते हंै कि उन्होंने वोट तो पैसे देकर लिए हंै तो विकास किस नाम का। सेतिया ने कहा कि सिरसा शहर का बुरा हाल है

और जनसमर्थन मिला तो उन्हें शून्य से शुरूआत करनी पड़ेगी। चाहे कुछ भी हो, लेकिन कांग्रेस शासन काल में सिरसा विकास से महरूम नहीं रहेगा।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो गलती आप लगातार करते आ रहे हंै, इस बार उस गलती को सुधार कर अपने विवेक से

मतदान कर सिरसा के विकास में भागीदार बनें और आने वाली 5 अक्तूबर को कांग्रेस के हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *