सिरसा। सीडीएलयू में हो रही टैक्रिकल स्टाफ की भती को रद्द करवाने के लिए डा. अंबेडकर छात्र परिषद ऑफ हरियाणा संगठन के छात्र सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को ज्ञापन देने के लिए गए थे,
लेकिन सांय तक उन्हें बैठाए रखा गया। रविंद्र सरोहा, जनित कुमार, सन्नी, श्रवण, अमन नूनियां, तलविंद्र सिंह, शिव, कोमल, गगन, ठाकुर, लवप्रीत ने बताया कि सांय तक बिठाने के बाद भी वीसी से बिना मिले ही वापस भेज दिया गया।
इस पर जब छात्र परिषद सदस्यों ने ज्ञापन को डायरी में रजिस्टर करने को बोला गया और डायर नंबर देने को कहा, लेकिन न तो ज्ञापन डायरी में लगाया और न ही मिलने दिया गया।
आरोप है कि वीसी के पीए की ओर छात्रों को धमकी भी दी गई, जिसकी संगठन कड़ी निंदा करता है।