जयहिन्द बोले भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा साहब को गांव की समस्या का समाधान करवाना चाहिए
- (19 दिसंबर) / जैसा कि आप सभी जानते है कि जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है।
- इसी कड़ी में वीरवार 19 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जी के गांव सांघी से बुजुर्ग विधवा महिला बबली बाल्मीकि ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर खाना खिलाया और ग्यारह सौ रुपए का दान दिया जिन्हें जयहिंद ने वहां अपनी समस्या लेकर आई महिलाओं को दे दिए।
आपको बता दें कि बबली अपनी कटी हुई विधवा पेंशन की समस्या लेकर जयहिन्द के पास आई थी जिसके बाद जयहिन्द बबली के साथ रोहतक डीसी ऑफिस गए थे।
और बाद में उनकी कटी हुई पेंशन बनी व साथ ही जो पेंशन रुकी हुई थी वह भी मिली।
जब जयहिन्द बबली के घर खाने पर पहुंचे तो आस पास की ओर भी महिलाएं उनको अपनी समस्या बताने उनके पास पहुंची।
उन्होंने बताया कि जिनके अच्छे घर बने हुए है उनके तो पैसे पास कर दिए और जिनके घर टूटने की काग़ार पर है उनके नहीं किए। हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।
जयहिन्द ने बबली का घर देखा जो कि बहुत जर्जर हालत में था, कड़ियों की छत जो कि आधी टूटी हुई थी, और बाकी की भी कब गिर जाए कुछ पता नहीं।
एक ओर महिला के घर गए जिनके घर के भी ऐसे ही हालत थे। महिलाओं ने बताया कि ऐसे सिर्फ दो घर नहीं है बल्कि 40 से 50 घर ऐसे है जो कभी भी गिर सकते है।
इस पर जयहिन्द ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी से अपील करते हुए कहा कि आप सांसद है और यह तो आपका पैतृक गांव है,
आपके ही गांव में लोग इन हालातों में अपना जीवन यापन कर रहे है आपको सोचना चाहिए और यह आकर इनके हालात देखने चाहिए।
साथ ही जयहिन्द ने रोहतक के नए डीसी साहब से भी अपील करी कि आपको अलग–अलग गांव के दौरे करने चाहिए ताकि यह पता चले कि योजनाएं लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पाती।
जो भी आज हरिजन, प्रजापत, बाल्मीकि व अलग–अलग समाज के नेता बने घूमते है उनसे भी जयहिन्द ने अपील करते हुए कहा कि आपको यहां आकर इन लोगों के हालात देखने चाहिए और इनकी मदद करनी चाहिए।
लोगो की समस्याएं सुन कर जयहिन्द ने कहा मै एक दिन का समय निकाल कर दोबारा आपके गांव सांघी में आऊंगा और सबकी समस्याएं सुनूंगा।
जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।