- बच्चे केवल पढ़ाई करें, किताबों की चिंता हम करेंगे: गुरदीप सैनी
सिरसा। बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा की ओर से रविवार को पुस्तक वितरण समारोह सिरसा की प्राचीन श्री गौशाला में आयोजित किया गया।- इस कार्यक्रम में 65 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं सात विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई।
- मुख्य अतिथि के तौर पर आशीष सिंगला एडवोकेट व समाजसेवी अंबर कुमार अरोड़ा उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गौशाला के प्रधान एवं बुक बैंक के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद रातुसरिया ने की।
कार्यक्रम में बुक बैंक के विषय में विस्तार से बताते हुए अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से बुक बैंक विद्यार्थियों की सेवा कर रहा है।- इस कार्यकाल में बुक बैंक द्वारा 1000 से अधिक विद्यार्थियों को अपनी सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया है,
- जिसमें मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक के उपलब्ध करवाना, इसके साथ-साथ पिता विहीन छात्रों को स्टेशनरी, फीस उपलब्ध करवाना भी शामिल है ।
अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में समाज और बुद्धिजीवी वर्ग से आह्वान किया कि वे अपने घर में पड़ी पुस्तकों को बुक बैंक में सहयोग स्वरूप दें, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।- उन्होंने यह भी बताया कि पूरे शहर में किताबों की बहुत ही मारामारी चल रही है।
- इस समय भी बुक बैंक के दरवाजे सभी होनहार विद्यार्थियों के लिए खुले हैं। सभी सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों से अपील की की बुक बैंक की सहायता करें, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की पुस्तक के लिए वंचित ना रहेना पड़े।
बुक बैंक के महासचिव प्रेम कंदोई द्वारा बुक बैंक की कार्यप्रणाली के विषय जानकारी देते हुए बताया कि बुक बैंक से कोई भी विद्यार्थी एक सामान्य प्रार्थना पत्र पर कुछ सामान्य बातें भरकर अपने विद्यालय के किसी अध्यापक का हस्ताक्षर करवा कर वापस हमें जमा करवाने पर पुस्तक प्राप्त कर सकता है।- साथ में एक सामान्य सा ऑनलाइन पंजीकरण द्बक्तार्म भरवारा जाता है। इसके अलावा किसी छात्र से किसी प्रकार का कोई शुल्क अथवा धरोहर राशि नहीं ली जाती।
उन्होंने बताया कि कुछ समाजसेवी दानी सज्जनों के सहयोग से बुक बैंक छात्रों को दृष्टिबाधिता न रहे, इसके लिए भी सेवा दे रहा है।- जिन छात्रों को दृष्टि दोष है वह बुक बैंक से सहयोगी कार्ड प्राप्त कर अपनी आंखों की जांच नि:शुल्क करवा सकते हैं व जरूरत होने पर चश्मा भी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
- कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल सैनी ने किया। इस मौके पर रतन सिंह, सीताराम खत्री, नवीन सिंगला, रणजीत सिंह टक्कर, प्रीत चावला, पवन सिंवर सहित श्री गौशाला के स्टाफ सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।