बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल से संबद्ध शिशु अस्पताल में सोमवार देर रात पौने दो साल के बच्चे को चोरी करने का प्रयास किया गया।
गनीमत रही बच्चा जाग गया और चिल्लाया तो बैड पर सो रही उसकी मां भी जाग गई। ऐसे में चोर हड़बड़ाकर बच्चे को पलंग पर फेंक कर भाग निकला।
हैरानी की बात है कि रात के समय शिशु अस्पताल में गार्ड तो दूर नर्सिंग कार्मिक तक ड्यूटी पर नहीं थे। अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए हुए है।
अस्पताल से बच्चा चोरी की इस वारदात की खबर फैलते ही चिकित्सकीय स्टाफ में खलबली मच गई।
कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल अस्पताल प्रशासन से मिला और वारदात का प्रयास करने वाले का पता लगाने, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की मांग की।
सुबह परिजनों को बताया, अस्पताल में मची खलबली
बच्चे के रोने और उसकी मां के जोर से चिल्लाने पर वार्ड में सो रही अन्य महिलाएं आदि भी जाग गई।
उन्होंने निशा को संभाला तो वह बेसुध थी। सुुबह परिजनों के अस्पताल आने पर निशा ने घटनाक्रम की उन्हें जानकारी दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन तक बात पहुंची और अस्पताल में खुलबल मच गई।
सफेद शर्ट और काली पेंट पहने था आरोपी
वार्ड में मौजूद अन्य प्रत्यक्षदर्शी गीता कंवर ने बताया कि रात को सफेद शर्ट एवं काली पेंट पहने एक व्यक्ति को वार्ड से बाहर जाते समय देखा था।
निशा के चिल्लाने पर वह बच्चे को फेंककर दौड़ रहा था, तब तक वह भी जाग चुकी थी।
वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों ने निशा को संभाला और घटना का पता चलने के बाद संदिग्ध की तलाश भी की। रात को वार्ड में स्टाफ और सुरक्षा गार्ड में से कोई भी मौजूद नहीं था।
सुरक्षा व्यवस्था करेंगे मजबूत
घटना की जानकारी मंगलवार सुबह स्टाफ से मिली। अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की संया कम है। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर इसे मजबूत कर रहे है।
सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं सुरक्षा गार्ड बढ़ाने को कार्यवाही करेंगे।
डॉ. आरके सोनी, प्रभारी शिशु अस्पताल