सडक़ सुरक्षा परीक्षा में हजारों विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता

सडक़ सुरक्षा | Khabrain Hindustan | विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता |

सिरसा। जिला पुलिस प्रशासन, सिरसा द्वारा सडक़ सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय परीक्षा करवाई गई। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने पुलिस अधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया

और चमन भारतीय शिक्षाविद ने विद्यालय में परीक्षा संबंधी अवलोकन करवाया। विद्यालय में मंगलवार को लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने सडक़ सुरक्षा परीक्षा दी। इस परीक्षा का उद्देश्य सडक़ के नियमों की जानकारी प्रदान करना, सडक़ के जो

आवागमन के चिन्ह होते हैं, चाहे वह पर्वतीय क्षेत्र है, रेगिस्तान क्षेत्र है या दुर्गम स्थान है, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र हैं, वहां के सुरक्षा नियम क्या है, इस बारे पहले विद्यार्थियों को विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद ने योजना पूर्ण तैयारी करवाई

और आज इस परीक्षा का संचालन विद्यालय स्तर पर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सुनील कुमार, सतपाल गाट, प्रमोद, केवल खेल अधिकारी, नवतेज, सुरेश गिरी, राजकुमार, देवेंद्र, भूपेंद्र और विद्यालय के तमाम शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *