सिरसा। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला ने शनिवार को अपने परिवार सहित मतदान किया। शनिवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला ने अपने परिजनों के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला मीरपुर कॉलोनी में मतदान किया।
मतदान के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान सबका संवैधानिक अधिकार है और प्रत्येक नागरिक को इसका प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए ज्यादा मतदान प्रतिशतता अनिवार्य है, इसलिए प्रत्येक मतदाता घर से बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करे।