सिरसा, 14 जून। शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच के बैनर तले शनिवार को एक जत्था धार्मिक यात्रा के लिए रवाना होगा।
मंच के संरक्षक महेंद्र घणघस ने बताया कि यह जत्था भगत धन्ना जी के गांव धुआं कलां (राजस्थान) जाएगा।
भगत धन्ना जी के गांव की मिट्टी को नमन करने के अलावा उनके गांव में भगत धन्ना जी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जाएगी।
इस धार्मिक यात्रा को जन नायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रो. कुलदीप सिंह ढिंडसा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस धार्मिक भ्रमण के बाद सोमवार को जत्था सिरसा लौटेगा। उन्होंने बताया कि जत्थे की अगुवाई मंच के प्रधान अमरीक सिंह राही व मंच के फाउंडर डॉॅ. राजेंद्र कड़वासरा करेंगे।
इस धार्मिक यात्रा के संयोजक कमलदीप शर्मा ने बताया कि यात्रा में जाने वाले सभी सदस्यों के लिए भोजन व प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।
बता दें कि शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच गठन के बाद गत 20 अप्रैल को भगत धन्ना जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई थी।
मंच के बैनर तले भविष्य में कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इसी कड़ी में रानियां क्षेत्र में भगत धन्ना जी का गुरुद्वारा व चोपटा क्षेत्र में मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।
भगत धन्ना जी के गांव धुआं कलां में जाने के लिए सदस्यों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।