सिरसा, 19 फरवरी। व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्या व व्यापार मंडल के संगठन के विस्तार पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। जबकि पिछली सरकार ने सब्जी व फलों पर पूरी तरह से मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटाने का काम किया था।
गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस हटाने की घोषणा की थी और कहा था कि मार्केट फीस हटाने से किसानों व आढ़तियों को 30 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। मगर सरकार ने घोषणा करने के बावजूद भी आज तक मार्केट फीस व एचआरडीएफ नहीं हटाया है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस व एचआरडीएफ तुरंत प्रभाव से हटना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा की सीमाओं पर बेरीकेटिंग लगाकर रास्ते रोकना कोई समस्या का हल नहीं है। रास्ते बंद होने से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी व राजस्थान आदि राज्यों में व्यापार व उद्योगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। यहां तक कि रास्ते बंद होने से 12000 से ज्यादा ट्रक रोड़ो में फंसे हुए हैं और ट्रांसपोर्टरों ने भी बुकिंग बंद कर दी है। जिसके कारण माल लाने व भेजने में बड़ी भारी दिक्कत हो रही है और ट्रांसपोर्टरों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से भी व्यापार व उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सरकार ने किसानों से जो वादे किए हुए हैं उनकों पूरा करके सरकार को रास्तों को तुरंत प्रभाव से खोलना चाहिए। किसान, व्यापारी व उद्योगपति का चोली दामन का साथ है और एक दूसरे के पूरक है जबकि व्यापारी और किसानों के साथ सदियों से पारिवारिक संबंध है और आगे भी रहेगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, डबवाली प्रधान गुरदीप कामरा, मुख्य संयोजक इंद्रसेन, सिरसा युवा प्रधान संदीप मिड्ढा, मोबाइल एसोसिएशन प्रधान विमल स्वामी,उप प्रधान दिनेश करवाल, कालूराम शर्मा, प्रदेश सचिव रामकुमार सैनी व अनाज मंडी एसोसिएशन हिसार प्रधान पवन गर्ग आदि नेताओं ने अपने विचार रखें।