44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का जेसीडी विद्यापीठ परिसर में शुभारंभ

वॉलीबॉल | Khabrain Hindustan | 44वीं सीनियर स्टेट | जेसीडी विद्यापीठ परिसर में शुभारंभ |

हरियाणा में नकद पुरस्कार परंपरा स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी ने की थी शुरू: कर्ण चौटाला
 
सिरसा 28 दिसंबर 2024:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लौहपुरुष स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 

44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का शुभारंभ आज जेसीडी विद्यापीठ परिसर, सिरसा में हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और मौन से हुआ।यह चैंपियनशिप 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित की जा रही है।
 
चैंपियनशिप का उद्घाटन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश और वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव श्री सूबे सिंह और द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता , प्राचार्यगण , सॉर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर अमरीक सिंह गिल के इलावा सभी जिलों से आए कोच भी उपस्थित थे । इस भव्य उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
 
वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष श्री करण चौटाला ने अपने संदेश में कहा, “44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया है।

उनका जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है। यह टूर्नामेंट राज्य में खेल भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है।

उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार देने की परंपरा स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने शुरू की थी। उन्होंने करनम मल्लेश्वरी को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर इस सम्मान से नवाजा था।
 
वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव श्री सूबे सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों से पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और वॉलीबॉल के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच है।
 
डॉ. जय प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि जेसीडी विद्यापीठ को इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करते हैं।
 
इस अवसर पर वॉलीबॉल एसोसिएशन सिरसा के जनरल सेक्रेटरी मुकेश कसानिया ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। चैंपियनशिप के पहले दिन कई रोमांचक मैच आयोजित किए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
 
समारोह के अंत में कोच राहुल  ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इसके बाद अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *