विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट की पहली वर्षगांठ पर परिवार मिलन समारोह आयोजित
सिरसा। विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेड रोज इन रानियां रोड पर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष सरंक्षक देवेंद्र मिगलानी अध्यक्ष बलदेव दावड़ा के साथ सभी सम्मानित सदस्यों ने जोत प्रज्ज्वलित कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना, सामूहिक प्रार्थना कर की गई।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने अपने साथियों सहित शिरकत कर विश्व मेरा परिवार की पहली वर्षगांठ पर केक काटकर ट्रस्ट परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा विश्व मेरा परिवार द्वारा जरूरतमन्दों की सेवा में जो समाज भलाई के कार्य किए जा रहे, वो प्रशंसनीय है।
उन्होंने विश्व मेरा परिवार के साथ हम हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिस प्रकार सालासर मंदिर के सहयोग से बागेश्वर महाराज द्वारा हनुमन्त कथा का आयोजन किया गया था।
इसी प्रकार अगर विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट किसी भी प्रकार के सेवा कार्यक्रम तारा बाबा कुटिया में करना चाहे तो कांडा सेवा परिवार हमेशा सेवा के लिए सहयोग करेगा।
इससे पहले संरक्षक देवेंद्र मिगलानी, उपाध्यक्ष अमित चुघ, महासचिव सतपाल चावला, सचिव कपिल मेहता, कोषाध्यक्ष अमीर सरदाना, रतन दुरेजा, संयोजक राजेश खट्टर, भगवान दास रहेजा, स्वामी मनोहर लूथरा, सुमन मित्तल, प्रदीप रहेजा ने स्वागत करते हुए गोपाल कांडा को पगड़ी, पटका,
बुक्के, मोतियों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सरंक्षक देवेंद्र मिगलानी, अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने संयुक्त रूप से विश्व मेरा परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाते हुए गोपाल कांडा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस मिशन को आप लेकर चले है भगवान विश्वनाथ उस मिशन में आप को कामयाब करें।
कार्यक्रम दौरान बेटी प्रणय ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। प्रदीप रहेजा ने अपने सुन्दर गीतों से सभी की वाहवाही लूटी।
आव्या दावड़ा, शोणित बजाज, मिष्टी चावला, शिप्रा मिगलानी, मनोहर लूथरा ने भी अपने मधुर गीतों व डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन सभी का गेमों से मनोरंजन करते हुए सुमन मित्तल ने बखूबी किया।
इस मौके पर निदेशक हरिचंद मेहता, सुभाष गावड़ी, प्रमोद नागपाल, सौरभ बजाज, नवीन अदलखा, विनोद बागड़ी, रोशन फुटेला, पवन बंसल, अशोक खेत्रपाल, राजेश बागला, अजय खुराना, नरेश असीजा, पंकज डुडेजा सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।