इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी जनता: राजन मेहता

बीजेपी | Khabrain Hindustan | विधानसभा चुनावों | सत्ता से बाहर करेगी जनता | राजन मेहता |

सिरसा, 12 अगस्त। किसानों की दुश्मन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का विधानसभा चुनाव ही अच्छा अवसर है। दस सालों ने किसानों पर अत्याचार करके बीजेपी सरकार ने किसान विरोधी होने का परिचय दिया है।

इसके अलावा बीजेपी सरकार ने मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों को परेशान करने का काम किया है। यही कारण है कि अब प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए आतुर है।

यह बात युवा कांग्रेस नेता राजन मेहता ने विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जन विरोधी नीतियों के चलते ही लोकसभा चुनावों में जनता ने बीजेपी के खिलाफ रोष प्रकट किया था और अब विधानसभा चुनावों में बीजेपी का उससे भी बुरा हाल होने वाला है।

कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों, मजदूरों, व्यापारी व कर्मचारी वर्ग के हितों के अनुसार नीतियां लागू की जाएंगी। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले जाएंगे।

महिलाओं को महंगाई से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने की बात करती है। बीजेपी ने हमेशा जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने की राजनीति की है जो देश के लिए अच्छी नहीं ।

राजन मेहता ने कहा कि इस बार सिरसा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी में हैं। टिकट को लेकर किए गए सवाल में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टिकट के लिए हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

इसी लिए कई माह पहले से ही हलके में चुनावी तैयारी के साथ वर्किंग शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरने के लिए उन्होंने पार्टी में आवेदन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों पर किए गए अत्याचार बीजेपी को ले डूबेंगे। इसके लिए मौजूदा विधायक गोपाल कांडा ने चुनाव जीतने के बाद हलके के लोगों को शक्ल तकनहीं दिखाई ।

और तो और जनविरोधी बीजेपी सरकार की झोली में बैठ जाने के कारण गोपाल कांडा के खिलाफ लोगों में रोष है। लोगों का यही रोष गोपाल कांडा को विधानसभा चुनावों में सबक सिखाएगा।

गोकुल सेतिया के बारे में उन्होंने कहा कि 2009 में लक्ष्मण दास अरोड़ा, 2014 में सुनीता सेतिया व 2019 में गोकुल स्वयं चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में अब लोग उनके परिवार से टूट चुके हैं। अब उनका चुनाव जीतना सपने लेने समान ही होगा।

अब केवल लोगों को कांग्रेस से ही उम्मीदें हैं। हम लोगों की उम्मीदों को हकीकत में बदलने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे। अब कांग्रेस कासमय आ रहा है ।

हम लोगों की भावना की कद्र करते हैं और लोगों की भावना को कभी आहत नहीं होने देंगे। सरकारी कार्यालयों में लोगों के कामकाज नियमित रूप से होने सुनिश्चित करवाए जाएंगे ताकि लोगों को एक घंटे के काम के लिए महीनों तक चक्कर न काटने पड़ें।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुंच गया है जिस पर हम रोक लगाने का काम करेंगे। राजन मेहता ने कहा कि मेरे पिता वीरभान मेहता ने और मैने स्वयं कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है।

हमारे परिवार ने लोगों की लंबे अरसे से सेवा की है। इस लिए लोग हमारे लिए दुआ भी करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि सिरसा विधानसभा के लोगों का हमें पूरा प्यार मिलेगा।

हम मैदान में आएं लोगों की यह इच्छा भी है। अगर सेवा का मौका मिला तो लोगों की आवाज को बुलंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को मेरे पिता वीरभान मेहता के जन्म दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में हमारे परिवार से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।

इसके बाद एक बार फिर हलके में राजनीति गतिविधियों को तेज किया जाएगा ताकि चुनाव तक कोई भी गांव या वार्ड हमारी पहुंच से वंचित न रह सके। इससे पहले भी कई बार हलके गांव व वार्ड मैं और पिता कवर कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *