विदाई पार्टी में विद्यार्थियों ने जमाया धमाल

विद्यार्थियों | Khabrain Hindustan | Bharokan Sirsa

सिरसा। गांव भरोखां के संगम स्कूल में सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले कक्षा 8वीं की छात्रा ज्योति राहड़ ने आए हुए सभी मेहमानों और अपने गुरुजनों का स्वागत किया। उसने कहा कि वे केवल गुरुजन ही हैं, जो अपने शिष्य को अपने से भी ऊंचे पद पर जाने पर गर्व अनुभव करते हैं। हम सभी विद्यार्थी ऐसे गुरुजनों का दिल की गहराइयों से सम्मान करते हैं ।


इसके साथ ही विद्यालय की छात्रा गुरमहक दीप कौर एवं शिल्पा कंबोज ने अध्यापक वर्ग के लिए दिल को छूने वाले टाइटल्स बोलकर उन्हें मंच पर बुलाया और उनसे नृत्य, गीत गायन, मिमिक्री एवं कैटवॉक इत्यादि करवाया। सभी ने इस पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक वृंद ने विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में जाकर खूब मेहनत करने और अपने माता-पिता, गुरुजनों, स्कूल, गांव और अपने जिले तथा प्रांत का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनको किसी भी तरह के नशे से दूर रहने, अपना सम्पूर्ण ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित करने का आह्वान किया। योग की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। इस सन्देश के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को एक सकारात्मक और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से शाकाहारी बनने और सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक बनने का आह्वान किया। इस दौरान सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से जलपान करवाया गया और सभी को समस्त कक्षा एवं अध्यापक वृंद का सामूहिक छायाचित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सुनीता सेठी, भारती मोंगा, शालू मेहता, मंजू छाबड़ा, अनामिका अरोड़ा, उषा मेहता, शीतल मेहता, बिंदु रानी, ममता रानी, संजू झेडू, संतोष संधा, कैलाश कम्बोज, परवीन रानी, सिमरन कंबोज, साधना पंधू, सिमरन जईया, पूनम मेहता, कृष्ण ढाका, सतपाल आचार्य, विनोद कंबोज, इंद्रजीत जोशन, देसराज ढ़ोट, रामरती योगी एवं सीमा सुथार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *