सिरसा से विज्जी ट्रॉफी खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना आदित्य

विज्जी ट्रॉफी | Khabrain Hindustan | Aditya | Sirsa

सिरसा शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आदित्य ने विज्जी ट्रॉफी खेलकर सिरसा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा दिया। विज्जी ट्रॉफी का आयोजन बीसीसीआई की ओर से करवाया जाता है।

खिलाड़ी आदित्य का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ी के स्वागत के लिए शाह सतनाम जी रिसर्च व डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर पहुंचे।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से आदित्य ने सिरसा का नाम रोशन किया है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी खेला।

जहां से आदित्य का चयन नॉर्थ जोन की टीम में हुआ। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थानों में खिलाङिय़ों के लिये ग्रांउड, कोच आदि सहित उच्च सुविधाएं उपल्बध हैं। इसी के साथ-साथ खिलाङिय़ों की डाइट का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। कॉलेज के खिलाङिय़ों ने समय-समय पर खेलों में अपना लोहा मनवाया है।

इस अवसर पर आइक्यूसी कोऑर्डिनेटर डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबूलाल, राजबीर सिंह, अनिल कुमार, राजबीर सिंह, अशोक कुमार सहित सभी प्राध्यापकों ने खिलाड़ी को बधाई दी।

आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं : कर्नल तूर
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थाओं के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर ने कहा कि आदित्य का विज्जी ट्रॉफी खेलना ऐतिहासिक है। वे होनहार खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ तथा उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में भी आदित्य अपने हरफनमौला प्रदर्शन से देश के लिए खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *