कहा इनेलो ने वाल्मीकि समाज को टिकट देकर किया है समाज का सम्मान, वोटों से उतारेंगे चौटाला का अहसान
सिरसा, 5 मई। सिरसा लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सिरसा के वाल्मीकि चौक पर वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा सिरसा लोकसभा से महिलाओं के प्रत्याशी संदीप लोट का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर युवा नेता गोकुल सेतिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और उन्होंने संदीप लोट को आश्वासन दिया कि उन्हें जीताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम करेंगे।
संदीप लौट ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने जो वाल्मीकि समाज के ऊपर भरोसा किया है वाल्मीकि समाज का ही फर्ज बनता है कि चौ ओमप्रकाश चौटाला के भरोसे पर खरा उतर कर दिखा दें। जितना उन्होंने हमारे समाज पर भरोसा जताया है उससे सवाया करके उनकी उम्मीदें पर खरे उतरेंगे।
संदीप लोट ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा भारी संख्या से उन्हें जीताएं ताकि समाज हित के लिए वे अपनी आवाल संसद में बुलंद कर सके।
संदीप लोट ने कहा कि वर्षों से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को वाल्मीकि समाज आग्रह करता आ रहा था कि आरक्षित सीट पर वाल्मीकि समाज को टिकट दी जाए पर सभी पार्टियों ने वाल्मीकि समाज की मांग को अनदेखा किया है।
केवल न इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ही हमारे समाज का सम्मान करते हुए भरोसा जताया है। हम वोटों के माध्यम से इस भरोसे पर खरा उतर कर पार्टी द्वारा किए गए सम्मान का सवाया करके दिखाएंगे।
लोगों ने भी संदीप लोट की बात का पक्ष करते हुए आश्वासन दिया कि इनेलो ने जो भरोसा वाल्मीकि समाज पर किया है उसको कभी टूटने नहीं देंगे।
बता दें कि जब से इनेलो ने संदीप लोट को सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया है तब से ही वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है और जगह-जगह पर संदीप लोट का स्वागत किया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार को संदीप लोट ने अपना नामांकन दाखिल किया था, इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इससे पहले शहर में रोड शो निकाला गया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि संदीप लोट के पक्ष में एक रैली सिरसा में व एक रैली फतेहाबाद में आयोजित की जाएगी ।
इस अवसर पर सब्जी मंडी के प्रधान गंगाराम बजाज, जोगीराम भट्टी, जसवीर बागड़ी, सूरजमल अटवाल, गुरप्रीत गिल, डॉ. राजकुमार डूमरा, अंकुश परोचा, सुशील लौट, संदीप वाल्मीकि, अंग्रेज हल्का नरवाना प्रधान इनैलो, पप्पू ठेकेदार, प्रमोद रीड, सोनू भट्टी, टीटू भट्टी, जुगनू नंबरदार, प्रहलाद, मेघनाथ, वीरेंद्र पहलवान,
राजकुमार लोट, सुरेश चौहान, विजय लोट, राजा प्रधान, अशोक असुर सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक भाई प्रमोद रीड ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों और माता बहनों और बच्चों का धन्यवाद किया और कहा कि इसी तरह आगे भी समाज के कार्यक्रमों में भाग लें और भाई संदीप लोट को देश की सबसे बड़ी पंचायत भेजना कम करें।