44 पार्टियों के प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत रहा एक प्रतिशत से भी कम
बीजेपी को सर्वाधित 58.2 प्रतिशत वोट मिले तो कांग्रेस 28.5 प्रतिशत वोट हासिल कर रही थी दूसरे नंबर पर
सिरसा, 27 अप्रैल । हरियाणा में वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में 50 पार्टियों ने 223 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे । विशेष बात यह रही कि इनमें से 44 पार्टियों को एक प्रतिशत से कम वोट हासिल हुए । एक प्रतिशत या इससे अधिक वोट लेने वाली छह पार्टियों रही । जिनमें सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी को 58.2 प्रतिशत वोट मिले थे ।
इसी प्रकार कांग्रेस को 28.5 प्रतिशत, जेजेपी को 4.9 प्रतिशत, बीएसपी को 3.6 प्रतिशत, इनेलो को 1.9 प्रतिशत वोट मिले थे । आजाद उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 85 थी जिनको 1.1 प्रतिशत वोट मिले थे ।
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी विजयी रही थी। कांग्रेस पार्टी 9 सीटों पर दूसरे स्थान पर और एक सीट पर तीसरे स्थान पर रही थी । इसी तरह जजपा एक सीट पर दूसरे व तीन सीटों पर तीसरे स्थान पर रही । बसपा 6 सीटों पर तीसरे स्थान पर रही ।
इस बार किस पार्टी को कितने वोट मिलते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा परंतु वोटरों को लुभाने की प्रक्रिया सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है । मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जजपा व बसपा के नेता मतदाताओं के बीच जा रहे है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर हुए चुनावों में 1,26,81,536 वोट पोल हुए थे । जो कुल वोटों का 74.3 प्रतिशत रहा । खास बात यह भी रही कि कुल 50 पार्टियों के उम्मीदवारों में से 19 पार्टियों के 20 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको एक हजार से भी कम वोट मिले ।
पार्टियों द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में तीन पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस व इनलो ही ऐसी रही जिनके सभी सीटों पर प्रत्याशी थे । इसके अलावा जजपा ने 7, बसपा ने 8 व आम आदमी पार्टी ने 3 प्रत्याशी उतारे थे ।
सिरसा लोकसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ था
2019 के लोक सभा चुनावों में सिरसा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 79 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि फरीदाबाद में सबसे कम 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ था । इसी प्रकार अंबाला में 75.3 प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ में 74.3 प्रतिशत, गुडगांव में 72.9 प्रतिशत, हिसार में 75.9 प्रतिशत, करनाल में 71.7 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 78.1 प्रतिशत, रोहतक में 74.7 प्रतिशत व सोनीपत में 75.8 प्रतिशत मतदान हुआ था।