वरिष्ठ नेता अमीर चावला ने दिया गोकुल को आशीर्वाद

नेता | Khabrain Hindustan | Amir Chawla | दिया गोकुल को आशीर्वाद |

सिरसा, 14 सितंबर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रख्यात समाज सेवी अमीर चावला ने शनिवार को हिसार रोड़ पर स्थित पर्ल पैलेस में अपने समर्थकों के साथ बैठक की।

इस दौरान उनके बहुत ही नजदीकी सहयोगियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया कि इस बार विधानसभा चुनावों में किस का सहयोग किया जाना चाहिए।

तो एकसुर से सहमति बनी कि सिरसा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गोकुल सेतिया का समर्थन किया जाना चाहिए। उसके बाद गोकुल सेतिया को वहां पर बुलाया गया

और उनके समर्थन की घोषणा की गई। इस अवसर हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन गजानंद सोनी ने बखूबी किया।
अमीर चावला ने अपने संबोधन में कहा कि वे स्वयं कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए दौड़ में थे। पर पार्टी हाईकमान की तरफ से गोकुल सेतिया को टिकट दे दी गई है। ऐसे में हम सबका धर्म बनता है कि पार्टी ने जिस भी नेता को टिकट दी है

उसको कड़ी मेहनत करके जिताएं। उन्होंने गोकुल सेतिया को कार्यकर्ताओं के बीच में कहा कि हम सब आपके जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे पर हमारे कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कहीं भी कमी नहीं आनी चाहिए।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ नेता अमीर चावला के पुत्र कर्ण चावला ने अपने संबोधन में कहा कि उनका परिवार और उनके सहयोगी पूरी ताकत के साथ गोकुल सेतिया का साथ देंगे।

उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी हाई कमान ने दी है उसके पिछे बहुत कारण हो सकते हैं पर हम पार्टी की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। अंत में गोकुल सेतिया ने कहा कि वरिष्ठ नेता अमीर चावला से आशीर्वाद पाकर मेरे हौसले बुलंद हो गए है।

उन्होंने कहा कि न तो चावला परिवार का और न ही उनके साथियों के मान-सम्मान में कभी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि गोकुल जो कहता है वो करता है। हम इज्जत से राजनीति करने वालों में से हैं।

गोकुल ने कहा कि अमीर चावला अंकल के अहसान पहले भी मुझ पर है और अब इन्होंने अपना बेटा मान कर जो मुझे आशीर्वाद दिया है उसके लिए इस परिवार का सदैव ऋणि रहूंगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्र कृष्णा फोगाट ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *