सिरसा, 1 अप्रेल। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज भाजपा की लोकहितकारी नीतियों के कारण पूरा देश भाजपा के पक्ष में एकजुट है और कमल के निशान को अपना उम्मीदवार मानकर मतदान की तैयारी कर रहे हैं। डॉ. तंवर आज रतिया विधानसभा के गांवों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
गांव करनौली में पहली जनसभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में है। नरेंद्र मोदी के दो शानदार शासनकाल के दौरान देश की आम जनता को भारी राहत मिली है।
यह पहली ऐसी सरकार है जिसके समय में जरूरतमंद लोगों के खातों में सीधी धनराशि पहुंची है। किसानों को भरपूर फायदा पहुंचाया गया है और देश के दलित, वंचित व पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए इस सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश का आम आदमी आज गरीबी रेखा से ऊपर उठ रहा है, वहीं महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार के लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढ़ रही है।
आप सब लोग कमल के निशान पर मतदान करके प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सेवा का अवसर प्रदान करें ताकि 2047 तक देश की आजादी के 100 वर्षों बाद भारत एक विकसित राष्ट्र की शक्ल अख्तियार कर सके। उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि सिरसा लोकसभा में वे पहले से अधिक ताकत के साथ काम करेंगे और इस लोकसभा क्षेत्र को आदर्श लोकसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
डॉ. तंवर ने ढाणी चानन, दरियापुर, हरिपुरा, अहलीसदर, नखाटिया, सोत्तर भट्टू, थेड़ी, बहबलपुर, भडोलांवाली, रत्ताटिब्बा, हिजरावा खुर्द, हिजरावां कलां, दौलतपुर व खान मोहम्मद गांवों में भी भीड़ भरी सभाओं को संबोधित किया।