रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा-1004 की राज्य कमेटी पहुंची सिरसा डिपो

कर्मचारी | Khabrain Hindustan | रोडवेज | यूनियन हरियाणा | सिरसा डिपो |

सिरसा। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 की राज्य कमेटी ने सोमवार को सिरसा डिपो का दौरा किया। जिसमें राज्य प्रधान निशान सिंह, महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन और मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रविश शामिल रहे।

सिरसा डिपो में पहुंचने पर डिपो प्रधान रिछपाल सिधु के नेतृत्व में डिपो कमेटी द्वारा राज्य कमेटी का स्वागत किया गया। इसके बाद यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान रिछपाल सिंधु ने और संचालन आत्मा राम सहारण ने किया।

बैठक में डिपो के कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को रखा गया। निशान सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना,

अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, रिस्क अलाउंस, टीए/ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करवाना तथा अन्य वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों के पास प्रस्ताव सहित मांग पत्र भेजा गया है।

वार्ता का निमंत्रण प्राप्त होने पर सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हुए समाधान करवाया जाएगा। इसके बाद डिपो स्तर की समस्याओं के लिए महाप्रबंधक से यूनियन प्रतिनिधिमंडल मिला,

जिनमें से काफी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया और बाकी के लिए जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर सचिव सुरेंद्र स्वामी, लादू राम, शैलेन्द्र सिंह, आत्माराम बैनीवाल, शेर सिंह खोड, सुरेंद्र डूडी, कुलविंद्र कोटली, महावीर कसवां, शिवराज, सुरेंद्र बैनीवाल, विकास यादव, गौरी शंकर, बेंदा परिचालक विजय व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *