राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए कांग्रेस व जेजेपी ने टेके घुटने

फतेहाबाद | Khabrain Hindustan | विधानसभा चुनावों | बदलेंगे समीकरण | रतिया | टोहाना |

नवीन जयहिंद ने भरी हुंकार, कहा लडूंगा निर्दलीय चुनाव, बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस व जेजेपी दें समर्थन


चंडीगढ़। दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हरियाणा की खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर सियासी घमासान मच गया है।

राज्यसभा सीट के चुनाव लडऩे से कांग्रेस व जेजेपी दोनों पार्टियां घुटने टेकती दिख रही हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे को चुनाव लडऩे की नसीहत देने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।

इसी बीच जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में कूदने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद महम के विधायक बलराज कुंडू ने जयहिंद की हिम्मत की दात देते हुए उनके समर्थन की घोषणा कर दी हैं।

उधर कांग्रेस व जजपा एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं। क्योंकि अकेले कांग्रेस या जेजेपी के पास राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त नंबर नहीं हैं और उक्त दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे को चुनाव लडऩे की सलाह देने वाले बयान जारी कर रहे थे।

इसीलिए नवीन जयहिंद ने राज्यसभा का चुनाव निर्दलीय रहते हुए लडऩे का दावा किया था।

नवीन जयहिंद ने गत छह जुलाई को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की घोषणा की थी। इसके बाद महम हलके से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सबसे पहले नवीन जयहिंद का समर्थन किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छोटे भाई नवीन जयहिंद अगर राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर आते हैं तो मेरा भाई नवीन जयहिंद को पूर्ण समर्थन रहेगा।

विधायक बलराज कुंडू द्वारा सोशल मीडिया पर समर्थन की पोस्ट डालने के बाद नवीन जयहिंद ने बलराज कुंडू का समर्थन करने पर आभार प्रकट किया है।

वहीं नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लिखा है कि सीधी बात है साथियों, जो हमारा साथ देगा, हम उसका साथ देंगे। ये लड़ाई सम्मान स्वाभिमान की है। मेरे पास जमीन जायदाद नहीं जिगर है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार न उतारने का दावा किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि जननायक जनता पार्टी अपना उम्मीदवार उतार सकती है।

भाजपा को हराने के लिए अगर उनके विधायक एक साथ हैं तो कांग्रेस उनका साथ दे सकती है।

हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा के पास ज्यादा विधायक हैं या हमारे पास ? वे राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतार लें तो हम समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि हरियाणा की राज्यसभा सीट पर चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार के पास 10 विधायकों का समर्थन होना आवश्यक है।

फिलहाल नवीन जयहिंद को एक विधायक ने ही समर्थन दिया है। अगर 10 विधायक समर्थन नहीं देते हैं तो वे चुनाव ही नहीं लड़ पाएंगे।

हालांकि अभी भाजपा, कांग्रेस व जेजेपी ने समर्थन का भी आश्वासन नहीं दिया है। अगर नवीन जयहिंद को 10 विधायकों का समर्थन नहीं मिला तो राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *