जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला का विरोध केवल राजनीतिक षड्यंत्र: जेजेपी

Digvijay Chautala | JJP | Khabrain Hindustan | राजनीतिक षड्यंत्र

सिरसा. जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि जेजेपी विशुद्ध रूप से समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ खासकर किसानों की भलाई में भरोसा करने वाला राजनीतिक संगठन है जिसने सत्ता में साढ़े चार साल रहकर किसान हित से जुड़े ऐतिहासिक कार्य किए। वे शुक्रवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

इस दौरान दोनों जेजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के डबवाली हलके के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान एक गांव में कुछ लोगों द्वारा किसानों के नाम पर उनके समक्ष जो विरोध प्रदर्शन किया गया वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र था। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी किसान के जेजेपी के शीर्ष नेताओं से कोई भी प्रश्र है तो उनकी पार्टी ही किसानों को सवालों का मंच प्रदान करेगी और उनका उत्तर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही देगा।

जेजेपी जिलाध्यक्ष वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष मट्टदादू ने इस अवसर पर कुछ तस्वीरें भी पत्रकारों से सांझी की जिसमें विरोध करने वाले
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व कुछ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे।

दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि जेजेपी ने साढ़े चार साल सत्ता में रहते हुए कुछ ऐसे कदम उठाए जो किसान हित में नजीर बने। इनमें 72 घंटों में किसानों की फसल के दाम उनके खाते में जमा होने, प्राकृतिक आपदा होने पर सर्वाधिक मुआवजा दिया जाना, फसल के मंडी में आते ही तुरंत बिकवाली आदि प्रमुख थे। उन्होंने कहा कि जहां तक तीन कृषि कानूनों का मुद्दा है तो न तो जेजेपी का एक भी सांसद संसद में नहीं था और न ही केंद्र की शक्तियां उनके पास थी।

ऐसे में जेजेपी नेताओं का विरोध करना केवल और केवल राजनीतिक षड्यंत्र से अधिक कुछ नहीं। युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि यह षड्यंत्र इतना अधिक गहरा था कि विरोध प्रदर्शन किए जाने वाले गांव में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के काफिले के समक्ष विरोध करने वाले एकाएक सामने आ गए और एकबारगी तो दुर्घटना की आशंका पैदा हो गई थी।

यदि ऐसे में किसी भी व्यक्ति को चोट लग जाती तो जेेजेपी को ही किसान विरोध कहकर प्रदर्शन को
गंभीर बना दिया जाता। उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों की मदद का सवाल है तो सबसे पहले पार्टी के जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना ने किसानों को ट्रेक्टर उपलब्ध करवाए वहीं खुद युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने टाटा-407 खरीदकर किसानों को दिया जो आज भी उनकी सेवा में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *