सिरसा, 23 दिसंबर।
देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तेजाखेड़ा फार्म, चौटाला में पहुंच कर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के एक ऐसे मजबूत स्तंभ रहे हैं जिन्हें उनकी बेबाकी, निर्भिकता, संवेदनशीलता, कर्मठता और किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
वे हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे, वे पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल के बेटे थे मगर उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
सर छोटू राम, चौ. चरण सिंह और पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल जिस पथ के पथिक रहे थे, उसी पथ के चौ. ओमप्रकाश चौटाला पथिक रहे। वे राजनीति के सच्चे सिपाही थे, मुझे व्यक्तिगत रुप से सदैव उनकी कमी खलेगी।