दोस्त की शादी से लौट रहे तीन दोस्तों को मौत भी जुदा नहीं कर सकी। तीनों के शव एक ही कार में मिले। जिस दोस्त की शादी थी जब उसे पता लगा तो वो भी आंसू नहीं थाम सका। कल दोपहर बार जयपुर जिले में सड़क हादसा हुआ।
जयपुर जिले में हुए हादसे के बारे में दूदू थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर – अजमेर नेशनल हाइवे पर शनिवार शाम ट्रक स्टैंड के नजदीक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। कार में तीन युवक सवार थे और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार भी नहीं बच सका। उसकी भी मौत हो गई।
एक ही कार में सवार थे तीनों दोस्त
दूदू पुलिस ने बताया कि हादसे में विकास चांडक, निर्मल रांका और अशोक काबरा की मौत हो गई। तीनों उदयपुर और चित्तौडगढ़ के रहने वाले थे और पेशे से कारोबारी थे। अलवर में 18 अप्रेल को अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद तीनों एक ही कार से वापस लौट रहे थे।
हादसे में जिस बाइक सवार की मौत हुई है वह दूदू का ही रहने वाला मुकेश वैष्णव है। मुकेश ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को मिली तो उन्होनें भी मृतकों को श्रंद्धांजलि दी है।
एक कारों के विक्रेता, एक स्टोन किंग, एक का बाइक शोरूम
विकास चांडक बाइक शोरूम के मालिक हैं। अशोक काबरा का खुद का कार बाजार का काम है और निर्मल रांका निम्बाहेड़ा में मार्बल समेत अन्य स्टोन के बड़े कारोबारी हैं। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कर आज शव परिजनों को सौंपा जाएगा। तीनों की दोस्ती काफी समय से थी।