- रात भर से प्रशासन के साथ मिलकर राहत बचाओ कार्य में जुटे डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ों सेवादार
सिरसा, 22 दिसंबर। पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिरने से हुए दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने गहरा दुख प्रकट किया है तथा इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए- भगवान से प्रार्थना की है कि मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
- उधर हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद डेरा सच्चा सौदा के सैकड़ों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
- रात भर से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार एनडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
- सेवादार बिल्डिंग के लेंटरों को काटकर उनका मलबा हटा रहे हैं और चैन बनाकर सेवादार मलबे को दूसरी जगह डाल रहे हैं, ताकि मलबे में दबे लोगों को निकालने में किसी प्रकार की परेशानी न आये।
- इसके अलावा सेवादारों की ओर से वहां पर लंगर भोजन, पानी सहित अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।
- इसके अलावा घायलों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर ब्लड ग्रुप का डोनर वहां पर उपलब्ध करवाया जा रहा है,ताकि घायलों की जान बचाई जा सके।
मोहाली दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने जताया दुख, मरने वालों के प्रति व्यक्त की संवेदना
