मूसेवाला का गीत 24 जून को होगा रिलीज

मूसेवाला | Khabrain Hindustan | स्टेफलॉन डॉन | ब्रिटिश सिंगर | 24 June |

ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन कर रही गीत को प्रमोट

चंडीगढ़, 22 जून। पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के देहांत के बाद सातवां गीत 24 जून को रिलीज होने जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला का यह नया गीत डिलेमा ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन के साथ है।

स्टेफलॉन खुद इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रमोट कर रही है। इतना ही नहीं वह इसके लिए लंदन की सडक़ों पर भी निकली हैं। साथ ही स्टेफलॉन इस गीत में सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ भी मांगती दिखाई देगी।

स्टेफलॉन डॉन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर गीत के लांच से 48 घंटे पहले एक पोस्ट डाल कर लोगों से लंदन के साउथ हॉल में पहुंचने का आह्वान किया।

अब तक इस आह्वान को पांच लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया और हजारों की गिनती में लोग साउथ हॉल पहुंच गए।

स्टेफलॉन ने गीत को प्रमोट करने के लिए टीशर्ट्स प्रिंट करवाई हैं, जिसमें एक साइड उसकी फोटो है तो बैक साइड सिद्धू मूसेवाला की फोटो को प्रिंट करवाया है।

गीत कितनी समयाविध का होगा और इसके बोल क्या हैं, इस बारे में अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है। पर स्टेफलॉन की तरफ से गीत को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे जस्टिस फॉर सिद्ध मूसेवाला को प्रमोट कर रही है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का दो माह पहले नया गीत लॉन्च हुआ था। यह गीत रैपर व मूसेवाला के दोस्त सन्नी माल्टन ने पूरा किया था। इस साल में ये मूसेवाला के फैंस के लिए दूसरी बडी खुशखबरी थी।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब तक पांच गीत रिलीज हो चुके हैं। 23 जून 2022 को एसवाईएल गाना रिलीज किया गया था।

जिसमें मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। महज 72 घंटों की अवधि में इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे और उसके बाद इस गीत को भारत में बैन कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *