24 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण
सिरसा, 22 दिसंबर। मंगलवार को गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में गांव फूलकां के समस्त ग्राम वासी, भारतीय जाट विकास मंच की टीम व भगत शिरोमणि धन्ना जी जागृति मंच की टीमें प्रचार में जुटी हुई हैं।
गांव फूलकां के युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और इस दौरान वे गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल पार्क में स्थापित की गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की टीम भी सक्रिय है।
पार्क व प्रतिमा पर रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है। सभा स्थल पर सफाई करवाई गई है। इसी प्रकार हिसार रोड़ से गांव फूलकां की तरफ जाने वाली सड़क का भी निर्माण सोमवार को पूरा हो जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर गांव फूलकां व आसपास के गांवों में उत्साह बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसे महापुरुष के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।