सिरसा। जिले के गांव छतरियां निवासी चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर देवीलाल भोभरिया की बेटी मनु भोभरिया ने पहले अटेम्प्ट में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर ली है। मंगलवार को जारी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 के परिणाम में मनु भोभरिया ने 434वां रैंक हासिल किया है।
मनु भोभरिया की उपलब्धि पर उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बता दें कि मनु भोभरिया सीआईडी विभाग में कार्यरत बलजिंदर भोभरिया की भतीजी है। मनु भोभरिया वर्तमान में चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के पश्चात एमडी की तैयारी कर रही थी।
मनु भोभरिया ने इसके साथ ही सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 की परीक्षा दी, जिसमें उसने 434वां रैंक लेकर परीक्षा पास की है। वह दो बहन भाई है। उसका छोटा भाई विश्वजीत वर्मा भी एमबीबीएस करने के बाद एमडी की तैयारी कर रहा है।
उनकी माता जितेंद्र कौर हाउस वाइफ है। 24 अप्रैल 1996 को जन्मी मनु भोभरिया ने डीसी मॉडल स्कूल चंडीगढ़ से 12वीं तक की पढ़ाई की है।
12वीं की पढ़ाई के साथ ही मनु भोभरिया ने आकाश इंस्टीट्यूट से मेडिकल की तैयारी शुरू कर दी और मनु का पहले प्रयास में ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए दाखिला हो गया। एमबीबीएस अब उनकी पूरी हो चुकी है और एमडी की तैयारी के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें उसने 434 वां रैंक हासिल किया है