सिरसा, 10 जून। हिसार लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे चौ. रणजीत सिंह अपनी हार के बाद भीतरघात करने वालों के
खिलाफ मुखर होकर बोल रहे है। वह कह रहे हैं कि भीतरघात करने वालों को माफ नहीं करूंगा, सभी के खिलाफ कार्रवाई करवाउंगा
।हिसार से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके चौ. रणजीत चौटाला ने एक कार्यकर्ता से बात करते हुए अपनी हार का
जिम्मेदार कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई, रणधीर पनिहार व सुभाष बराला को ठहराया। एक कार्यकर्ता से बातचीत की
वायरल हुई ऑडियो में वह रहे है कि आप भी घर से निकलो। मैं निकल गया हूं। वह कह रहे है कि जिन्होंने धोखा किया है
उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। किसी को माफ नहीं करूंगा। कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाते हुए चौ. रणजीत सिंह कह
रहे है कि आप घर से निकलो, 10 को मीटिंग करेंगे उसमें बातें रखेंगे।