सिरसा, 16 जुलाई। भारतीय जाट विकास मंच के प्रधान डॉ. राजेंद्र कड़वासरा के पिता चौ. आद राम
कड़वासरा (82) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई माह से अस्वस्थ थे। आज शाम
पांच बजे उनके पैतृक गांव बकरियां वाली में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर
भारतीय जाट विकास मंच के तमाम सदस्यों, भगत शिरोमणि धन्ना जी जागृति मंच के तमाम सदस्यों के
अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की
शांति के लिए प्रार्थना की है। बता दें कि चौ. आद राम कड़वासरा एक किसान के साथ-साथ विभिन्न
सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में बढ़-चढक़र अहम भूमिका निभाते रहे। उनके निधन से समाज को क्षति हुई है।