रतिया के विधायक नापा ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को भिजवाया कानूनी नोटिस

सुनीता दुग्गल पर विधायक की छवि खराब करने का लगाया आरोप

रतिया, 12 सितंबर । हरियाणा के रतिया विधानसभा से भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुके विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को अपने एडवोकेट के माध्यम से मानहानि का कानूनी नोटिस भिजवा दिया है।

नापा के एडवोकेट के अनुसार सुनीता दुग्गल द्वारा जनसभा में दिए बयान से लक्ष्मण नापा की सामाजिक मान हानि हुई है और इस कारण उन्हें मानसिक व शारीरिक पीड़ा हुई है।

नोटिस में 15 दिन के अंदर जनता में लक्ष्मण नापा से क्षमा मांगने को कहा गया है, नहीं तो उनके व भाजपा के सभी नेताओं के खिलाफ अदालत में दीवानी व फौजदारी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

बता दें कि 9 तारीख को सुनीता दुग्गल ने अपनी नामांकन जनसभा में सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में नापा का नाम लिए बगैर यह कहा था कि कल को जनता को यह सुनने को नहीं मिलेगा कि आज उनका विधायक जुआ खेल रहा था,

सट्टा लगा रहा था या दारू पी रहा था। उन्होंने नापा पर सरपंची तक का चुनाव न जीतने की बात कही थी और कहा था कि भाजपा ने ही उन्हें विधायक बनवाया।

इसके बाद लक्ष्मण नापा ने शाम को ही पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद एवं रतिया से बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजने, चुनाव आयोग में शिकायत देने और एफआईआर करवाने की बात कही थी।

नोटिस में कहा गया है कि जानबूझ कर रंजिशवश उनके मुवक्किल की बेइज्जती करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए। फिर इस भाषण की क्लिप उनके समर्थकों द्वारा बार-बार सोशल मीडिया पर डाली गई और प्रिंट व सोशल मीडिया पर भी उनके मुवक्किल के बारे में खबरें प्रसारित हुईं।

जिससे उनकी मानहानि हुई। इससे लक्ष्मण नापा और उनके पारिवारिक सदस्य मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं और इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। लोगों के फोन तक आने लगे हैं। बेटे को व्यापार में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *