भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने किया कार्यकर्ताओं का धन्यवाद

भाजपा | Khabrain Hindustan | Ashok Tanwar | Thanks To The Workers |

डॉ. तंवर ने कहा हरियाणा में सभी दस सीटों पर खिलेगा कमल

सिरसा, 02 जून। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने सिरसा में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने दावा किया कि वे जनता के आशीर्वाद से यह चुनाव जीत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 पार कर रही है और चुनाव पूर्व के सर्वेक्षेणों से यह साफ हो चुका है।

डॉ. अशोक तंवर ने रविवार को कालांवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। डॉ. तंवर ने कहा कि हरियाणा की सभी सीटों की तस्वीर साफ हो गई है।

बीजेपी के उम्मीदवार सभी सीटों से भारी मतों के अंतर से जीतेंगे । भाजपा के उम्मीदवार हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजयी होकर जाएंगे।

डॉ. तंवर ने अपने दौरे के दौरान गुरूद्वारा चोरमार साहिब में रखे गए अखंड पाठ के भोग में भी शिरकत की ।

इसके अलावा पूर्व चेयरमैन हरदयाल सिंह गदराना के पैतृक गांव गदराना पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी जस विंद्र कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान उनके साथ आदित्य देवी लाल,निताशा सिहाग पूर्व विधायक बलकौर सिंह, प्रिंस बिश्नोई, हनुमान गोदारा सहित अनेक पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *