डबवाली हल्के में गति पकड़ा आप का चुनावी अभियान
डबवाली, 16 सितंबर
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना ने सोमवार को अपना जनसंपर्क अभियान गांव जोगेवाला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के समीप आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए किया।
इस मौके अपने संबोधन में कुलदीप सिंह गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से आप पार्टी के उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं का हौंसला ओर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा है, जिसे हमने जीतना ही है। इससे पूर्व उनके गांव में पहुंचने पर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद, भाई कुलदीप सिंह गदराना जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से ग्रामीणों व आप कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने पन्नीवाला मोरिका, देसूजोधा, फुल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, हस्सु, असीर, जगमालवाली, पिपली, टप्पी, पाना, माखा, खोखर आदि गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान को गति दी।
बता दें कि जहां इस अभियान के दौरान गांव फुल्लो में विभिन्न पार्टियों से संबंधित नरोत्तम सिंह, हरबंस सिंह, सेवक सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वहीं, गांव जोगेवाला व पिपली में कुलदीप सिंह गदराना को लड्डूओं से तोला गया।