सिरसा, 23 अक्टूबर। बेअंत विद्या भवन स्कूल ने सिरसा जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।
रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में गत दिवस आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 19 जिलों ने भाग लिया जिसमें सिरसा जिला की रस्साकस्सी अंडर-11 की टीम ने हरियाणा के सभी जिलों को पछाड़ते हुए एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
सिरसा जिला की टीम में बेअंत विद्या भवन स्कूल श्री जीवन नगर से दो विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें छात्रा प्रिंसी सुपुत्री वीरेंद्र सिंह झोरड़ गांव नथोर ने अपनी टीम को लगातार छठीं बार गोल्ड मेडल व सिल्ड दिलाकर पूरे हरियाणा में सिरसा जिला का नाम रोशन किया।
प्रिंसी के दादा शिशपाल झोरड़ ने पोती की इस उपलब्धि के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों की उपलब्धियों पर सभी को बधाई देते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ-साथ संजोगमीत सिंह पुत्र यादविंदर सिंह गांव सैनपाल ने भी सिरसा जिला की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल के सभी विद्यार्थियों, प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ अध्यापक गणों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर उनकी उपलब्धि पर उन्हें
बधाईयां दी। स्कूल प्राचार्य एडवोकेट जोगिंदर सिंह बाजवा ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व हार पहना
कर उनको सम्मानित किया। प्राचार्य ने प्रार्थना सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद बच्चों
के सर्वांगीण विकास में भी बहुत सहायक है। इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका परमजीत कौर, परमजोग
जी, लवप्रीत कौर व अन्य अध्यापकगण भी शामिल हुए।