बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला बदस्तूर जारी
सिरसा। राजनेता हवा के रुख को पढ़ लेते हैं और उसके बाद हवा के रुख के साथ होना राजनेताओं के लिए कोई नई बात नहीं है।
ऐसा इस बार भी हरियाणा में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के साथ हो रहा है। बीजेपी में मची भगदड़ से यह संकेत मिल रहे हैं
अब पार्टी प्रदेश में कमजोर हो गई है और इस बार सरकार बनने की संभावनाएं कम नजर आ रही है।
दरअसल लोकसभा चुनावों में हरियाणा में बीजेपी के गिरे ग्राफ से नेताओं को समझ में आ गया था कि इस बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनना काफी मुश्किल है।
नेता तो ठहरे सत्ता का सुख भोगने के आदि। ऐसे में बीजेपी को छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। जो अब तक जारी है। बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं में से ज्यादातर की पसंद कांग्रेस बन रही है।
ऐसा ही पिछले दस सालों में कांग्रेस के साथ भी होता रहा था। नेता लोग कांग्रेस को छोडक़र बीजेपी में जा रहे थे। तब कांग्रेस कमजोर स्थिति में थी।
अब फिर कांग्रेस मजबूत स्थिति में आई है तो नेताओं का कांग्रेस में भरोसा जताने का सिलसिला जारी है। पार्टी में मची भगदड़ से चिंतित बीजेपी के पास अब नेताओं को रोकने के लिए चुनौती बन गया है।
क्योंकि इसका पब्लिक में जो संदेश जा रहा है उसके चलते चुनाव परिणाम प्रभावित होना स्वाभाविक है। यहां तक कि जो नेता बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उनका गांवों में विरोध शुरू हो गया है।