गांवों से जीत सुनिश्चित करने की जुगत में बीजेपी, नेता व कार्यकर्ता चले गांव की ओर।

बीजेपी | Khabrain Hindustan | Politics

सिरसा, 18 फरवरी। भाजपा द्वारा इस बार 400 पार के नारे के तहत सभी नेता व कार्यकर्ता लोक सभा चुनावों को लेकर सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में सूबे में 10 में से 10 सीटों पर पुन: जीत प्राप्त करने के लिए बीजेपी ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम शुरू कर दिया है। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में सिरसा लोक सभा के सभी नौ विधानसभा हलकों में बीजेपी को लीड मिली थी। इस बार भी लीड बरकरार रहे इसके लिए बीजेपी ने चुनाव नजदीक आते ही गांवों की ओर से रूख कर लिया है। सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को चलो गांव की ओर के तहत गांवों में ठहरने व लोगों के बीच रह कर उनकी नब्ज टटोलने के निर्देश पार्टी की तरफ से जारी किए जा चुके है। जिसके बाद बीजेपी नेता व पदाधिकारी गांवों में जाकर लोगों के बीच तालमेल स्थापित कर रहे है और उनकी समस्याओं का हल करने में जुटे हुए है। भले ही वर्ष 2019 के चुनावों में बीजेपी को सिरसा सीट के सभी विधानसभा हलकों से लीड मिली थी पर इस बार किसान आंदोलन का नुकसान न हो जाए इसके लिए पार्टी ने गांवों में ताकत झोंक दी है। बता दें कि वर्ष 2020-21 व मौजूदा किसान आंदोलन के कारण बीजेपी को कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्र में लीड कम होने का भय सता रहा है। पर पार्टी ने इसको हलके में न लेकर गांवों में टीमों को उतार दिया है।

सिरसा लोक सभा से 2019 में वोट प्रतिशत
बीजेपी 52.16 प्रतिशत
कांग्रेस 29.53 प्रतिशत
जेजेपी 7 प्रतिशत
इनेलो 6.43 प्रतिशत

बीएसपी 1.83 प्रतिशत

विधानसभा हलकावाइज वोट
नरवाना
बीजेपी विजयी 51323 (34.7 प्रतिशत)
बीजेपी 82166 (55.56 प्रतिशत)
कांग्रेस 30843 (20.85 प्रतिशत)
जेजेपी 19769 (13.36 प्रतिशत)

इनेलो 7172 (4.84 प्रतिशत)

टोहाना
बीजेपी विजयी 8868 (5.31 प्रतिशत)
बीजेपी 71409 (42.76 प्रतिशत)
कांग्रेस 62541 (37.45 प्रतिशत)
जेजेपी 15387 (9.02 प्रतिशत)

इनेलो 3102 (1.85 प्रतिशत)

फतेहाबाद
बीजेपी विजयी 75896 (42.46 प्रतिशत)
बीजेपी 117443 (65.7 प्रतिशत)
कांग्रेस 41547 (23.24 प्रतिशत)
जेजेपी 6576 (3.67 प्रतिशत)

इनेलो 5160 (2.88 प्रतिशत)

रतिया
बीजेपी विजयी 39682 (24.23 प्रतिशत)
बीजेपी 89994 (55 प्रतिशत)
कांग्रेस 50312 (30.77 प्रतिशत)
जेजेपी 8470 (5.18 प्रतिशत)

इनेलो 6734 (4.11 प्रतिशत)

कालांवाला
बीजेपी विजयी 20990 (15.23 प्रतिशत)
बीजेपी 64439 (46.75 प्रतिशत)
कांग्रेस 43449 (31.52 प्रतिशत)
जेजेपी 11475 (8.32 प्रतिशत)

इनेलो 12108 (8.78 प्रतिशत)

डबवाली
बीजेपी विजयी 8662 (5.83 प्रतिशत)
बीजेपी 59280 (39.73 प्रतिशत)
कांग्रेस 50618 (33.09 प्रतिशत)
जेजेपी 17016 (11.4 प्रतिशत)

इनेलो 15322 (10.26 प्रतिशत)

रानियां
बीजेपी विजयी 27309 (19.47 प्रतिशत)
बीजेपी 71154 (50.74 प्रतिशत)
कांग्रेस 43845 (31.27 प्रतिशत)
जेजेपी 6632 (4.7 प्रतिशत)

इनेलो 13272 (9.46 प्रतिशत)

सिरसा
बीजेपी विजयी 41214 (29.22 प्रतिशत)
बीजेपी 83987 (59.6 प्रतिशत)
कांग्रेस 42773 (30.38 प्रतिशत)
जेजेपी 3355 (2.38 प्रतिशत)

इनेलो 6328 (4.49 प्रतिशत)

ऐलनाबाद
बीजेपी विजयी 34659 (24.47 प्रतिशत)
बीजेपी 72593 (51.27 प्रतिशत)
कांग्रेस 37934 (26.8 प्रतिशत)
जेजेपी 7045 (4.97 प्रतिशत)
इनेलो 18749 (13.24 प्रतिशत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *