-शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल में सम्मान समारोह आयोजित
- स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने पाया मेरिट में स्थान
सिरसा, 2 मई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल स्कूल के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में रीतु पुत्री सुरेंद्र सिंह ने कला संकाय में 500 में से 485 अंक के साथ 97 प्रतिशत अर्जित कर जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है- ।
- विज्ञान संकाय में सुरभि ने 96 प्रतिशत, रितु पुत्री कृष्ण कुमार ने 92.6 प्रतिशत, अनुराग ने 81 प्रतिशत तथा कला संकाय में अंजू ने 91 प्रतिशत, रचना ने 89.6 प्रतिशत, बसकरो ने 89, गुरप्रीत सिंह ने 88.6, आदित्य ने 87.2, संध्या ने 87, सानिया ने 86.8, काजल पुत्री कुलवंत सिंह ने 85.8
- इंद्रजीत ने 84, यश ने 83.8, सुनील ने 83.2, मनीषा ने 82.8, हरमनदीप ने 82.6, गुरदीप सिंह ने 81.8, बूटा सिंह ने 80.6, अंजू रानी पुत्री रंजीत सिंह ने 80.6, काजल पुत्री पूर्ण सिंह ने 80.2, प्रियंका ने 80, रवि ने 76.4, मनीष कुमार ने 75.8, पारस ने 75.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय स्तर पर विज्ञान संकाय में सुरभि ने प्रथम, रितु पुत्री कृष्ण कुमार ने द्वितीय व अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में रीतु पुत्री सुरेंद्र सिंह ने प्रथम, अंजू पुत्री अमरीक सिंह ने द्वितीय व रचना पुत्री खरैत लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य छमिंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से मिली इस अभूतपूर्व उपलब्धि के सभी की भूरि भूरि प्रशंसा करते बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञात रहे कि गत वर्ष ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल को शिक्षा विभाग पदोन्नत कर उच्च विद्यालय से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया गया है और अपने बारहवीं प्रथम परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य जन एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।