डबवाली हलके में लंबे अरसे से हैं सक्रिय, गांव-गांव में कार्यकर्ता दे रहे समर्थन
कहा इस बार लोगों का जो प्यार मिल रहा है उसके चलते डबवाली में बड़े-बड़े नेताओं को देंगे पटखनी
सिरसा। आम आदमी पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से चुनावी रणभेरी में कूद चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के डबवाली हलका से बदलाव जनसंवाद रैली की शुरुआत कर दी है।
आम आदमी पार्टी अगले 15 दिन हरियाणा में 45 रैलियां करेगी। इस दौरान उनके साथ पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां, लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना, किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू, जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां, प्रदेश सह सचिव पूनम गोदारा, लोकसभा सचिव वीरेंद्र सहित अनेक नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चूंकि कुलदीप गदराना डबवाली हलका से चुनाव लडऩे की तैयारी कई साल पहले ही कर चुके थी पर कांग्रेस में रहते हुए उनकी टिकट कट गई।
उन्होंने जनमानस की भावनाओं की कद्र करते हुए कांग्रेस को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस बार निश्चित तौर पर वे डबवाली हलका से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
बीते दिवस के उनके हलके से ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल बजाया है और पंजाब के सीएम ने कुलदीप गदराना का कद बढ़ाया है।
कुलदीप गदराना का मानना है कि जब पंजाब में प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, कैप्टन अमरिंद्र सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, बीबी जगीर कौर, नवजोत सिंह सिद्धू सरीखे नेता हार सकते हैं तो डबवाली में ऐसा क्यों नहीं हो सकता।
उनका मानना है कि जब जनता साथ हो तो सब कुछ संभव है। इसी सूत्र पर वे इस बार मैदान में उतरने जा रहे हैं। कुलदीप गदराना ने छात्र काल से राजनीति में कदम रख दिया था
पर यह विडंबना ही रही कि अब तक उनको विधानसभा चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला। उनके समर्थक हर बार तैयारी में रहे पर इस बार वे मैदान में आ रहे हैं तो ऐसे में उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रैली को संबोधित करते हुए कुलदीप गदराना ने कहा कि न हम बीजेपी को खत्म करने आए और न कांग्रेस को खत्म करने आए। हम हरियाणा में केजरीवाल की पांच गारंटी लागू करने आए हैं।
इनको लागू करने के रास्ते में जो भी आएगा उस पार्टी या नेता को जड से खत्म कर देंगे। अरविंद केजरीवाल की गारंटी है कि 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगे, शानदार अस्पताल बनाएंगे, शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे,
18 साल से ऊपर हर बहन बेटी को एक हजार रुपए महीना सम्मान राशि देंगे और युवाओं को 100 प्रतिशत प्रतिशत रोजगार देंगे।
पंजाब में पहले युवा कनेडा जाते थे अब आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कनाडा से वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे पंजाब की शान सरदार भगवंत मान
उसी तरीके से हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल जिसने हरियाणा में पैदा होकर दिल्ली और पंजाब समेत पूरे देश की राजनीति में बदलाव ला दिया।
वो अब अपनी जन्मभूमि हरियाणा की सेवा करना चाहते हैं और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं।