अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 08 मार्च, 2024 को फिरोजपुर मंडल के एक रेलवे स्टेशन तथा एक रेलगाड़ी का संचालन पूर्णतया महिला रेलकर्मियों द्वारा की गई। फिरोजशाह रेलवे स्टेशन पर आज महिला रेलकर्मियों द्वारा सभी जिम्मेदारियां संभाली गई। फिरोजशाह रेलवे स्टेशन का संचालन महिला रेलकर्मियों द्वारा किया गया। फिरोजशाह रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की ड्यूटी मिस शालू तथा पॉइंट्समैन की ड्यूटी मिस रश्मि ने निभाई।
लुधियाना से फिरोजपुर कैंट के बीच चली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04997 का परिचालन पूरी तरह महिला रेलकर्मियों के जिम्मे रहा। लोकोपायलट, सहायक लोकोपायलट और ट्रेन मैनेजर की भूमिका में महिला रेलकर्मी थी। सुरक्षा दल और चेकिंग स्टाफ में भी सिर्फ महिला रेलकर्मी ही शामिल थी।
ट्रेन मैनेजर मिस योगेंद्रा शेखावत के हरी झंडी दिखाते ही लोकोपायलट मिस भूपिंदर कौर और सहायक लोकोपायलट मिस अंजली कश्यप लुधियाना स्टेशन से स्पेशल रेलगाड़ी लेकर फिरोजपुर कैंट के लिए रवाना हुई। रेलगाड़ी में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की महिला जवानों मिस अन्नू एवं मिस सीमा द्वारा निभाई गई जबकि टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी सीआईटी मिस पूनम, टीटीआई मिस रानी और मिस परमजीत कौर ने निभाई।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मकसद सम्पूर्ण विश्व की महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक तौर सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और सभी क्षेत्रों में पुरुषों से कन्धा से कन्धा मिला कर काम कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में अब महिलाओं की भागीदारी निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने सभी महिला रेलकर्मियों से अपील किया कि वे अपना कार्य निष्ठा-पूर्वक करें तथा देश की तरक्की में सहयोग करें।