सिरसा, 19 जुलाई। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा अधिकारी वर्ग ने मांगों को लेकर वीरवार व शुक्रवार को
दो दिन तक सरकार के खिलाफ रोष स्वरूप काले रिबन बांध कर अपना काम किया । फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन के
पदाधिकारी आरके सुखचैन ने ने बताया कि हम लंबे समय से सरकार से विभिन्न जायज मांगों को मनवाने के लिए आवाल उठा
रहे हैं। पर हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं माना तो 23
जुलाई को सुबह 9 से 10 तक कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी और इस एक घंटे के दौरान प्रदेश के सभी फार्मेसी ऑफिसर्स
कोई भी काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके बादजूद कोई समाधान नहीं हुआ तो 26 जुलाई को समस्त फार्मेसी ऑफिसर सामूहिक अवकाश पर चलेंगे जाएंगे।
आरके सुखचैन ने बताया कि फार्मासिस्टों की मांगें फार्मेसी अधिकारी का ग्रेड पे 4600 किया जाए जो वर्षों से पेंडिंग पडा है,
चीफ फार्मेसी अधिकारी का ग्रेड पे 5400 एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए, पेशेंट केयर अलाउंस 4100 रुपए केंद्र
सरकार के बराबर किया जाए, ड्रेस, वाशिंग अलाउंस सेंटर, नर्सिंग ऑफिसर और एमपीएचडब्ल्यू की तर्ज पर किया जाए।
मेवात व मोरनी हिल्स में कार्यरत फार्मेसी अधिकारियों को डॉक्टर की तर्ज पर 10 हजार मेवात एवं मोरनी हिल्स अलाउंस दिया
जाए, प्रमोशन चैनल पीसीआई की तर्ज पर लागू किया जाए, सभी रजिस्टर्ड फार्मेसी अधिकारियों को बेसिक पे का 25 प्रतिशत
की तर्ज से लागू किया जाए। इसके अलावा नए पदों का सृजन किया जाएं।