समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता हैः राज्यपाल हरियाणा

समाज | Khabrain Hindustan | Jain Dharm | प्राकृतिक आपदा |

जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म: बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ़ 29 अप्रैल-हमारे देश में जैन धर्म के अनुयाई अल्पसंख्यक समुदाय में छठे नंबर पर होने के बावजूद भी उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और समाज को नई दिशा देने में सदैव अग्रणीय रहा है ।

जिसके लिए मैं समस्त जैन समाज को और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ( जीतो ) हार्दिक बधाई देता हूं ।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार शनिवार रात जीरकपुर में होटल Ramada Plaza में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के 71 वें शुभ शुरुआत स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए प्रकट किए

इसअवसर पर श्री सतपाल जैन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर अध्यक्ष श्री कांतिलाल ओसवाल नॉर्थ जोन

के अध्यक्ष श्री बजरंग बोथरा केएलजे ग्रुप के श्री हेमंत जैन लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता लालवानी और 71 वें चंडीगढ़ चौप्टर के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन सहित अन्य महानुभाव एवम् जैन बंधु भी उपस्थित थे।


राज्यपाल हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय संगठन जीतो को हृदय से मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है ।


उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म है ।
राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि जैन समुदाय के आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज आचार्य श्री महाश्रमण जी आचार्य डॉक्टर शिव मुनि जी आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज प्रमुख उद्योगपति श्री मोतीलाल ओसवाल जी गणपत जी चौधरी अशोका

बिल्डकॉन कन्हैया लाल जैन जी इत्यादि अनेकों महान स्वतंत्रता सेनानियों आध्यात्मिक गुरु साधु साधुओं शिक्षाविदों उद्योगपतियो खिलाड़ियों एवं अन्य विद्वानों ने समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा करके देश व समाज में अपनी अलग-अलग पहचान बनाई है जिसके लिए समस्त जैन समुदाय बधाई का पात्र है।

उन्होंने कहा कि जैन धर्म हम सबको सिखाता है कि जियो और जीने दो एवम् अहिंसा परमो धर्म जैसे मूल्यों को हम सब अपने जीवन में धारण करे और अपने और समाज में शांति का प्रचार प्रसार करें प वर्तमान में दुनिया के हमास ईरान इजरायल यूक्रेन रूस जैसे विभिन्न देशों में हो रहे

इस युद्ध के समय में हम सबको भगवान महावीर के दिखाएं रास्ते पर चलने की बेहद जरूरत है तभी हम सब दुनिया के लोग आपस में सुख शांति आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की भावना से रह पाएंगे।


श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और और समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं स हमें महिलाओं को अभी और आगे लाने के लिए तेजी से प्रयास करने हैं।


अतिरिक्त महा अधिवक्ता पूर्व सांसद श्री सतपाल जैन और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर जी ने राज्यपाल हरियाणा का स्वागत अभिनंदन करते हुए उनकी कार्यशैली और व्यक्तित्व की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *