प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश स्वर्णिम युग में पहुंचा: डॉ. अशोक तंवर

प्रधानमंत्री मोदी | Khabrain Hindustan | देश स्वर्णिम युग

कहा 10 साल में देश ने विकास की आंधी देखी, देश मोदी का मुरीद


सिरसा, 28 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश स्वर्णिम युग में पहुंचा है। चंद्रयान से लेकर राफेल और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनते हुए देश ने विकास की आंधी देखी है जिसके चलते पूरा भारत मोदी का मुरीद बन गया है। यही वजह है कि एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।


यह बात डॉ. तंवर ने रविवार सुबह नाथूसरी चौपटा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि नाथूसरी चौपटा क्षेत्र सिरसा लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इस इलाके के रणबांकुरों ने देश की आजादी और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में अपना भरपूर योगदान दिया है। पैंतालीसा की धरती त्याग और बलिदान की धरती है। आज एक बार फिर वक्त आपकी चौखट पर दस्तक देने के लिए आया है।

आप सभी साथी मिल जुलकर कमल के फूल का बटन याद रखना और अपने वोट की ताकत से समर्थन देना ताकि आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके।


डॉ. तंवर ने कहा कि देश विरोधी ताकतों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे साहस से मुकाबला किया है। उन्होंने देश की आंतरिक और बाहरी ताकत को मजबूत किया है। आज पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है। हमने इस डंके की गूंज को और तेज करना है। साथ ही देश के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका तय करनी है।

उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, सैनिक पिता की संतान हूं और किसानी मेरी आत्मा में है। मैंने देश के 140 करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ी है और संघर्ष किया है। आगे भी आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। आज चुनाव देश का है, देश के नेतृत्व का है, आप सब लोग सब राग-द्वेष छोडक़र मोदी जी के हाथ मजबूत करें ताकि देश मजबूती की डगर पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे।

इस अवसर पर उपस्थित मीनू बेनीवाल ने जोश खरोश के साथ लोगों में उत्साह का संचार कर दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक तंवर किसान और सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक जिंदादिल इंसान हैं जिन्होंने सिरसा को अपनी कर्मभूमि बनाकर काम किया है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, अमीर चंद मेहता, भूपेश मेहता, सतबीर बेनीवाल, योगेश शर्मा, नंदलाल बेनीवाल, रणजीत बाना, संदीप सरपंच महामंत्री, हनुमंत भाटी, बलराम कासनिया, दलीप सरपंच, पवन माली, अनिल पूनिया, रिसाल सिंह, हनुमान कुंडू प्रभारी जमाल मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *