भाजपा प्रत्याशी ने एक दर्जन गांवों में जनसभाओं को किया संबोधित
-कहा, हरियाणा की सरकार ने डिजिटल इंडिया का किया सपना साकार
फतेहाबाद, 6 मई। भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने सोमवार को अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत जिला फतेहाबाद से की। वे सबसे पहले गांव पीलीमंदौरी पहुंचे जहां एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।
इससे पूर्व गांव पीली मंदोरी पहुंचने पर डॉ. तंवर का ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया और सभी ने एक स्वर में दोहराया कि विकास की पक्षधर रही भाजपा को ही मजबूती प्रदान करने के लिए पूरा गांव एकजुट है।
सभा में युवाओं की भीड़ भी उल्लेखनीय थी और युवाओं ने डॉ. तंवर को एक सच्चा नीडर और सार्थक सोच का धनी बताया। इस पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ये वोट देश की एकता, अखंडता और उन्नति के लिए है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दस सालों से देश को आर्थिक रूप से संपन्न बनाया तो वैसे ही पूरे देश को विश्वगुरु की भी पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही।
उन्होंने कहा कि आज ये तथाकथित नेताओं का एक समूह देश को बचाने नहीं बल्कि अपने वजूद के लिए जुटे हुए हैं और देश की जनता इन लोगों के इरादों को जानती है।
उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट भरोसा रखते हैं और इसी को देखते हुए वह ये बात कह सकते हैं कि केवल मात्र हरियाणा से ही भाजपा सभी 10 सीटें नहीं बल्कि देश भर में अपने नारे 400 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब देश एक अटल इतिहास लिखेगा, इसलिए वे सिरसा लोकसभा के मतदाताओं से भी यही आग्रह कर रहे हैं कि इस इतिहास में वे भी अपनी भागीदारी तय करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करें।
डॉ. तंवर ने ग्रामीणों के सामने नौकरियों का रखा पूरा ब्यौरा
अहम बात ये है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ग्रामीणों द्वारा दिए गए इस अभूतपूर्व समर्थन से काफी गदगद नजर आए और उन्होंने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश को भी नई दिशा दी है।
उन्होंने नौकरियों के मामले में होने वाली नीलामी के संदर्भ में कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले स्थिति क्या थी और अब युवाओं को नौकरी के लिए न तो पर्ची देनी पड़ती है और न ही खर्ची।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते साढ़े 9 सालों में पूर्व की सरकारों से चली आ रही प्रथा पर ऐसा ब्रेक लगाया कि अब युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। डॉ. तंवर ने सरकारी नौकरियों के मामले में अपना पूरा ब्यौरा ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए कहा कि नौकरी के लिए पैसा, सिफारिश आम बात थी
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2014 से लेकर अब तक 1 लाख 40 हजार युवाओं को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए सरकारी नौकरियां दी गई हैं। सिरसा जिला के गांव रिसालियाखेड़ा में 200 युवा सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए हैं।
ऐलनाबाद के गांव किशनपुरा में एक चरवाहे का बेटा सिपाही की नौकरी लगा। यह ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने हरियाणा की धुंधली तस्वीर को उज्जवल किया है।
डा. अशोक तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जहां हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मुहैया करवाईं तो हुनरमंदों को भी प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के साधन प्रदान करवाए।
सुशासन-पारदर्शिता को दिया बढ़ावा
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करते हुए हरियाणा में सुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया। इसी का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के लोग खुद ये महसूस करते हंै कि आज सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन मिल रहा है।
अब फर्द, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, रजिस्ट्री के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यह एक बड़ा बदलाव है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही मुमकिन हुआ है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना हरियाणा ने साकार किया है जिस कारण आज एक क्लिक पर सुविधाएं मिल रही हैं। अब ऐसी तमाम सुविधाएं एवं योजनाएं ऑनलाइन हो गई हैं। इससे लोगों का पैसा, ऊर्जा व समय की बचत हो रही है
देश को सुरक्षित रखने के लिए 25 मई का दिन है बड़ा अहम
भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने बीते दस सालों में देश में हुए अभूतपूर्व विकास के कार्यों को गिनवाते हुए दोहराया कि 25 मई को लोकतंत्र का महापर्व है और ये देश को सुरक्षित रखने के लिए बड़ा ही अहम दिन है।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा महायज्ञ है जिसमें हमने समझदारी के साथ वोट करना है। राष्ट्रविरोधी, वंशवादी, इलाकावाद सोच वाली दलों की मानसिकता से बचना है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत इरादों के कारण देश पूरे विश्व में अपनी एक पहचान कायम किए हुए है ठीक उसी प्रकार आने वाले 5 सालों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक उच्च मुकाम दिलाएंगे क्योंकि ये 10 साल तो केवल ट्रेलर थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की 140 करोड़ जनता को गौरवान्वित किया है और इसी मिशन पर चलते हुए हरियाणा में मोदी की गारंटी के चलते ही सरकारी संसाधनों एवं नौकरियों में आम लोगों को लाभ मिलने लगा है।
इन गांवों में जनसभाओं को किया संबोधित।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत फतेहाबाद के गांव पीलीमंदौरी से की। इसके बाद वे बनमंदौरी, मेहूवाला, किरढ़ान, बनवाली, ढांड, शेखुपूर, सुलीखेड़ा, खाबड़ा कलां, ढाबीकलां व गदली पहुंचे।
खाबड़ा कलां में सरपंच बलजीत बैनीवाल के घर में दोपहर भोज किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इसी प्रकार वे बाद दोपहर रामसरा, दैयड़, ढाबी खुर्द, ठुइयां, भट्टू व भट्टू मंडी में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया।