देश व प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं की योग्यता को सम्मान मिला: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

युवाओं | Khabrain Hindustan | केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर | सीआरपीएफ कैंप |

सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्यमंत्री ने 119 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र


चंडीगढ़ , 23 दिसंबर- केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को लाभ देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व स्पष्ट भर्ती प्रक्रिया होने की वजह से युवाओं की योग्यता का सम्मान हुआ है।


श्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को सोनीपत जिला में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बहालगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि की दिशा में आयोजित रोजगार मेले के 14वें संस्करण में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।


कार्यक्रम में 114 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज आप सभी ने यह महसूस किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ है।

केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर,पारदर्शी व समयबद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में आज पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 45 स्थानों पर एक साथ 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।

ऐसे में यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह रोजगार मेला भविष्य में रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।


श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नवनियुक्त उम्मीदवारों को आईजीओटी ‘कर्मयोगी पोर्टल’ पर एक आनलाईन माड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।

इस पोर्टल में 1588 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो भर्ती किए गए युवाओं को उनकी भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेंगे।


नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं वे अपने रचनात्मक विचारों व दक्षताओं के माध्यम से अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगे।

इससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।


इस अवसर पर सीआरपीएफ समूह केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोमल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *