खबरें हिंदुस्तान। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। बीती शाम को अमृतसर जिले के गांव रोड़ां वाला के रकबे में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जब बीएसएफ के जवान तैनात थे तो एक पाकिस्तानी व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।
बीएसएफ द्वारा व्यक्ति की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक पाकिस्तानी आईडेंटी कार्ड, दो मोबाइल फोन व 840 रुपए पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई। पाकिस्तानी व्यक्ति की भारतीय सीमा में घुसने की मंशा क्या थी इसके लिए पूछताछ के लिए घुसपैठिए को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।