पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायधीशों के रिक्त पदों को जल्द भरे विधि मंत्रालय: डॉ. ढींडसा

हाईकोर्ट | Khabrain Hindustan | पंजाब | हरियाणा | डॉ. ढींडसा | न्यायधीशों के रिक्त पदों |

कहा, हाईकोर्ट में 1,12754 केस दस साल से लंबित

सिरसा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने भारत सरकार के विधि मंत्रालय से आग्रह किया है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायधीशों के रिक्त पदों को भरा जाए

ताकि वर्षों से लंबित मामलों की जल्द सुनवाई हो तथा आमजन को न्याय मिल सके। गुरुवार को अपने बयान में डॉ. ढींडसा ने कहा है कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में 1,12754 मुकद्दमें दस साल या अधिक समय से लम्बित हैं।

यह संभवत: जजों के खाली पड़े पदों के कारण है। ज्ञातव्य है कि इस समय जजों के 85 स्वीकृत पदों में से केवल 54 पर जज कार्य कर रहे हैं। लंबित 4,33,253 मुकद्दमों में 1, 61,362 मुकद्दमे आपराधिक मामलों से संबंधित हैं,

जिन पर शीघ्र फैसले की आवश्यकता है। डॉ. ढींडसा ने कहा कि वर्ष 2025 में स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी क्योंकि तब तक 6 जज और रिटायर हो जाएंगे, फलस्वरूप न्यायिक प्रक्रिया और भी धीमी हो जाएगी।

इसमें कोई दो मत नहीं कि देरी से सुनाया गया फैसला भी एक प्रकार से मुवकिल के साथ अन्याय जैसा ही है। इस स्थिति का एकमात्र समाधान है जजों के खाली पदों को शीघ्रततिशीघ्र भरना। इससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी और जनता को समयबद्ध सीमा में न्याय मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *