चंडीगढ़, 4 जून। बीजेपी से अगल होकर लोकसभा चुनाव में उतरे शिरोमणी अकाली दल ने भले ही पंजाब की 13 में से एक सीट जीत ली हो पर शिरोमणी अकाली दल का वोट प्रतिशत बीजेपी से कम ही रहा है।
हालांकि बीजेपी इस बार पंजाब में एक भी सीट नहीं जीत पाई पर शिरोमणी अकाली दल से अधिक वोट हासिल करके यह साबित कर दिया है कि शिरोमणी अकाली दल को बीजेपी के साथ गठबंधन में अब तक लाभ होता रहा है।
इस बार पंजाब में बीजेपी को 18.56 प्रतिशत वोट हासिल हुए है जबकि शिरोमणी अकाली दल को 13.42 प्रतिशत वोट मिले है।
शिरोमणी अकाली दल ने बठिंडा सीट पर जीत दर्ज की है पर पंजाब की शेष 12 सीटों पर कहीं भी टक्कर में नहीं रही।
जबकि बीजेपी ने गुरदासपुर, जालंधर व लुधियाना में दुसरा स्थान हासिल करके ऑल ओवर शिरोमणी अकाली दल से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान किसान वोटरों की सहानुभूति हासिल करने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन तोडऩे का फैसला किया था पर चुनाव परिणाम में उनके इस फैसले का कोई असर नहीं दिखाई दिया।
इस बार भी जरूरत पडऩे पर शिरोमणी अकाली दल की महज एकमात्र सांसद हरसिमरत कौर का बीजेपी के साथ जाने की
संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि शिरोमणी अकाली दल ने बीजेपी के साथ दो दशक से अधिक समय तक गठबंधन में साथ निभाया है।