पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बैंक अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर कोई पेनल्टी (जुर्माना) नहीं लगेगी।

अकाउंट | Khabrain Hindustan | पंजाब नेशनल बैंक |

बैंक ने 1 जुलाई से मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की जरूरत को खत्म कर दिया है। ये नया बदलाव सभी तरह के बैंक अकाउंट्स पर लागू हो गया है।

इससे पहले तक कई बैंकों की तरह PNB भी अपने ग्राहकों से मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने पर जुर्माना वसूलता था।

ये जुर्माना अकाउंट के प्रकार और भौगोलिक स्थिति (शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण शाखाएं) के आधार पर अलग-अलग थे। ये जुर्माना 10 रुपए से लेकर 600 रुपए या उससे अधिक होता था।

क्या होता है मिनिमम एवरेज बैलेंस? मिनिमम एवरेज बैलेंस यानी MAB वो औसत रकम है जो आपके बैंक खाते में हर महीने रहनी चाहिए।

आसान भाषा में कहें तो, बैंक चाहता है कि आपके खाते में हमेशा कुछ न कुछ पैसा रहे, ताकि खाता चलता रहे और बैंक को उसका रखरखाव करने में आसानी हो।

इसे ऐसे समझिए:

हर दिन आपके खाते में जो बैलेंस होता है, उसका महीने भर का एवरेज यानी औसत निकाला जाता है।

मान लो, बैंक कहता है कि आपके खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस 5000 रुपए होना चाहिए। इसका मतलब, महीने के अंत में जब आपके रोज के बैलेंस का औसत निकाला जाएगा, वो 5000 रुपए से कम नहीं होना चाहिए।

उदाहरण: अगर आप 10 दिन तक 10,000 रुपए रखते हैं, और बाकी 20 दिन 2,000 रुपए, तो औसत बैलेंस निकालने के लिए बैंक सारे दिनों के बैलेंस को जोड़कर महीने के दिनों की संख्या से भाग देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *