सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता व युवा नेता राजन मेहता ने सोमवार को हलके के अनेक गांवों का दौरा किया।
गांव केलनियां, पुराना केलनियां, शमशाबाद पट्टी, रामनगरिया, ढाणी जैसाराम, सलारपुर, मोहम्मद सलारपुर, नटार,
शहीदांवाली, मोडियाखेड़ा, कालूवाली, चौबुर्जा, धिंगतानिया व रंगडी में ग्रामीणों से जनसंपर्क करते हुए वीरभान मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।
सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी दोनों हाथों से सरकारी खजाने को लूटने में लगे हुए हैं और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
मेहता ने कहा कि सिरसा शहर में जलनिकासी परियोजना पर नगरपरिषद ने 40 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च कर दी।
तब स्थानीय विधायक ने दावे किए थे कि शहर में एक बूंद बरसाती पानी भी खड़ा नहीं होगा, मगर मानसून की पहली बरसात ने ही विधायक के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
मेहता ने कहा कि शहर के लोग भी अब इस बात को अच्छे से जान गए हैं कि जल निकासी योजना में करोड़ों रूपए का गबन हुआ है।
ठेकेदार और नप के अधिकारी इस परियोजना के नाम पर अपने वारे न्यारे तो कर गए, लेकिन जनता दुख भोग रही है।
वहीं राजन मेहता ने कहा कि जलनिकासी परियोजना घोटाले की सेवानिवृत न्यायधीश से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि जनता के खून पसीने की कमाई अपनी तिजोरियों में भरने वाले लोग बेनकाब हो सकें।
कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे भ्रष्ट व नकारा सरकार से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस का हाथ मजबूत करें।