कालांवाली के मेडिकल संचालक राजीव गर्ग प्रधान और एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज
कालांवाली , सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव गदराणा से गांव चकेरियां रोड पर जा रहे एक युवक को शक के अधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसकी जेब से नशीली दवाइयों की 2 शीशियां बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश सिंह उर्फ दिशा निवासी गांव गदराणा बताया। बरामद नशीली दवाई वित मंत्रालय (राजस्व विभाग) अधिसूचना नई दिल्ली 19 अक्तूबर 2001 के के अनुसार NDPS Act की श्रेणी मे आती हैं।
पुलिस पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह दोनों नशीली शीशीयां प्रधान राजीव गर्ग पुत्र हरबंश लाल निवासी मंडी कालांवाली की दुकान सुखमन्द्र मैडिकल एजैंसी नजदीक ओवरब्रीज रोडी रोड मंडी कालांवाली से खरीदकर लाया था।
आरोपी जगदीश सिंह उर्फ दिशा व प्रधान राजीव गर्ग के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि कालांवाली में कुछ मेडिकल संचालक नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं, वहीं मंडी में कई जगहों पर चिट्टे का कारोबार बेखौफ चल रहा है।