ए.एन.सी. सिरसा पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कारपियो गाडी सहित दो नशा तस्कर को भारतनगर के पास गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोनू पुत्र लक्षमण वासी माधोसिघाना व कनिका पत्नी मोनू वासी माधोसिघाना के रूप में हुई है। दोनो के कब्जे से 129 ग्राम हैरोईन बरामद हई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की है।
उप नि0 राजेन्द्र कुमार प्रभारी ए.एन.सी. ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपीयों को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूछताछ के जरिए नशा तस्करी के पीछे सक्रिय नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जा सके।
उन्होने बताया कि पुलिस हिरासत के दौरान गहन पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा पुलिस की यह निरंतर कोशिश है कि जिले को नशा मुक्त बनाकर युवाओं को सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाए।